चुनावी ट्रेनिंग से अनुपस्थित रहे 129 मतदानकर्मियों के वेतन पर रोक
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 129 मतदानकर्मियों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 129 मतदानकर्मियों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने ऐसे सभी कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है और 24 घंटे के भीतर कारण-पृच्छा प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार मतदान दलों एवं मतगणना पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 03 से 07 अक्तूबर तक निर्धारित था. यह प्रशिक्षण शहर के एसएस बालिका विद्यालय, एमएमएच उर्दू विद्यालय तुरकाहां तथा डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में आयोजित किया गया था. इनमें 129 कर्मी बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने पत्र में कहा है कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहना सरकारी सेवक के लिए अशोभनीय आचरण है तथा यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन है. निर्देश दिया गया है कि संबंधित कर्मी 24 घंटे के भीतर उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें, अन्यथा उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
