gopalganj news : सदर अस्पताल के पिकु वार्ड में इलाज के दौरान मासूम की मौत पर हंगामा
gopalganj news : आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोपपुलिस के पहुंचने के बाद शांत हुए परिजन, की कार्रवाई की मांग
गोपालगंज. सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी राजू प्रसाद के दो माह के पुत्र आर्यन कुमार की मौत से परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. इलाज के कुछ देर बाद ही मासूम ने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता राजू प्रसाद ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही और समय पर सही इलाज न मिलने के कारण उनके बेटे की जान चली गयी. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा गार्डों को हस्तक्षेप करना पड़ा. बाद में पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए. इधर, पीकू वार्ड में तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार ने परिजनों के आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि बच्चा बेहद नाजुक हालत में लाया गया था और सांस लेने में गंभीर समस्या थी. चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज कर रही थी, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गयी और बच्चे को बचाया नहीं जा सका. सूचना मिलने पर नगर थाने की डायल–112 पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद एक बार फिर सदर अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
