सात दिनों में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वसूले गये सात लाख रुपये
गोपालगंज. जिले में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में सात दिनों के भीतर कुल सात लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.
गोपालगंज. जिले में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में सात दिनों के भीतर कुल सात लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विभिन्न स्थानों पर हेलमेट जांच के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से 3 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. इंश्योरेंस फेल वाहनों से 2 लाख 2 हजार रुपये, जबकि 16 पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल वाहनों के चालकों से 1 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की गयी. चरपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने पर 17 हजार रुपये, दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों से 75 हजार रुपये वसूले गये. नो-इंट्री जोन में पकड़े गये वाहनों से 10 हजार रुपये और निर्धारित पार्किंग स्थल के बाहर वाहन खड़े करने वालों से ढाई हजार रुपये की वसूली की गयी. पुलिस ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और पालन सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
