कड़ाके की ठंड में सदर अस्पताल में मरीजों के लिए की गयी रूम हीटर व कंबलों की व्यवस्था

गोपालगंज. सदर अस्पताल में बढ़ती ठंड को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए विशेष राहत व्यवस्था की गयी है.

By GOVIND KUMAR | December 19, 2025 5:15 PM

गोपालगंज. सदर अस्पताल में बढ़ती ठंड को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए विशेष राहत व्यवस्था की गयी है. बीते दिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्डों में कुल 31 रूम हीटर और 150 कंबलों की व्यवस्था करायी गयी. यह पहल अस्पताल प्रबंधक जान महमद के नेतृत्व में की गयी ताकि ठंड के कारण मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले कई मरीज गंभीर स्थिति में होते हैं, वहीं उनके साथ रहने वाले परिजन भी रातभर अस्पताल परिसर में ही रहते हैं. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए हीटर और कंबलों की यह व्यवस्था काफी राहत देने वाली साबित होगी. मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन के इस कदम की सराहना की है. प्रबंधक जान महमद ने बताया कि मरीजों की सुविधा और सुरक्षा अस्पताल की प्राथमिकता है. ठंड के मौसम में किसी को असुविधा नहीं हो, इसके लिए आगे भी आवश्यकतानुसार इंतजाम किये जायेंगे. इस व्यवस्था से सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों और उनके परिजनों को काफी सहूलियत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है