बुलडोजर चलाने की चेतावनी के बाद बथुआ बाजार की सड़कें हुईं खाली

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार में प्रशासन की सख्ती के संकेत से ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.

By MANISH RAJ | December 28, 2025 7:16 PM

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार में प्रशासन की सख्ती के संकेत से ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. सड़क अतिक्रमण हटाने की संभावित कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदारों व ठेला संचालकों ने स्वेच्छा से सड़क किनारे लगाये गये अवैध सेट, ठेले, टीन शेड और अस्थायी निर्माण हटाने शुरू कर दिये. इसके बाद बाजार की सड़कें लंबे समय बाद साफ-सुथरी और पहले से चौड़ी नजर आने लगीं. बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी से स्वीकृति मिलने के बाद अंचल प्रशासन ने मापी कर अवैध अतिक्रमण चिह्नित किया था. संभावित बुलडोजर कार्रवाई के संकेत मिलते ही लोग स्वयं आगे आ गये. अतिक्रमण हटने से वर्षों पुरानी जाम समस्या में आंशिक राहत मिली है और वाहनों व पैदल राहगीरों की आवाजाही सुगम हुई है. सीओ बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने वालों पर कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं होगी, जबकि शेष पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है