राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से, पंचायत स्तर पर लगेंगे विशेष शिविर
मांझा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा.
मांझा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा. इसका उद्देश्य भूमि अभिलेखों की अशुद्धियों का सुधार, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण को सरल बनाना और छूटी जमाबंदियों को डिजिटाइज करना है. अभियान के तहत पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगेंगे, जहां जमाबंदी पंजी में नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान आदि से जुड़ी त्रुटियों का संशोधन होगा. राजस्व कर्मियों की टीम घर-घर जाकर जानकारी देगी और भरे हुए आवेदन शिविर में प्राप्त कर ऑनलाइन निष्पादन करेगी. डीएम पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सीओ मुन्ना कुमार ने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर कार्ययोजना की समीक्षा की और अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
