बैकुंठपुर में बरसात में बढ़ी सांस की बीमारी, महिलाएं अधिक हो रहीं प्रभावित

बैकुंठपुर. स्थानीय सीएचसी में इन दिनों सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को महारानी गांव की सुनीता देवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 10, 2025 6:54 PM

बैकुंठपुर. स्थानीय सीएचसी में इन दिनों सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को महारानी गांव की सुनीता देवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, बामों गांव की ममता देवी और बनौरा गांव की गीता देवी को सांस की तकलीफ के कारण सीएचसी में भर्ती किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, इस समय सांस की समस्या से पीड़ित मरीजों में अधिकतर महिलाएं हैं. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में इस तरह की समस्या कई कारणों से हो सकती है. वायु प्रदूषण, वातावरण में बढ़ी आर्द्रता, धूलकण, फंगल और बैक्टीरिया का संक्रमण, अस्थमा और एलर्जी जैसी समस्याएं इसके प्रमुख कारण हैं. उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि मास्क पहनना, साफ-सफाई का ध्यान रखना और लक्षण बढ़ने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेना बेहद जरूरी है. समय पर इलाज और सतर्कता से गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है. बरसाती मौसम में विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को अतिरिक्त सतर्क रहने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है