24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराना होगा ब्रिज कोर्स से संबंधित प्रतिवेदन

भोरे/गोपालगंज. बीएड की डिग्री पर एक से पांच के लिए बहाल हुए शिक्षकों के ब्रिज कोर्स के संबंधित प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 12, 2025 7:34 PM

भोरे/गोपालगंज. बीएड की डिग्री पर एक से पांच के लिए बहाल हुए शिक्षकों के ब्रिज कोर्स के संबंधित प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं. शुक्रवार को भोरे बीआरसी में आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक में बीइओ लखिंद्र दास ने इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिया. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. बीइओ ने कहा कि सभी संकुल संसाधन केंद्र वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त राशि को नियमानुसार ही व्यय करेंगे. व्यय की गयी राशि की पूरी रिपोर्ट समय पर विभाग को उपलब्ध करानी होगी. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. विद्यालय समग्र अनुदान से संबंधित व्यय व पीएफएमएस यूजर आइडी को लेकर भी सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया. बीइओ ने कहा कि 13 दिसंबर को प्रत्येक संकुल पर आयोजित किये जाने वाले टीएलएम मेले को लेकर अवकाश रद्द किया जाता है. किसी भी शिक्षक को इस दिन किसी भी तरह का अवकाश देय नहीं होगा. विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में अनामांकित बच्चों के लिए गृहवार सर्वेक्षण को लेकर भी बीइओ ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया. 20 दिसंबर तक अपार मॉड्यूल में अपार आइडी जेनरेट करने का निर्देश दिया गया. पे मेकर अंजनी कुमार सिंह ने भी सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय की व्यवस्था के संचालन को लेकर कई आवश्यक बातों की जानकारी दी. मौके पर पिंटू कुमार सिंह, बृजेश कुमार द्विवेदी, विश्राम गुप्ता, राजीव कुमार मिश्र, अरुण सिंह, सुरेश यादव, मदन मिश्र, सतीश कुमार, कृष्णकांत सिंह, पंकज तिवारी समेत सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है