20 से पहले हटाएं अतिक्रमण, नहीं तो चलेगा बुलडोजर
फुलवरिया. प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार और मिश्र बतरहां बाजार में वर्षों से सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गया है.
फुलवरिया. प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार और मिश्र बतरहां बाजार में वर्षों से सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गया है. प्रखंड प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो 20 दिसंबर के बाद पूरे अभियान में बुलडोजर चलाया जायेगा. सीओ बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर से प्राप्त पत्र के आलोक में दोनों बाजारों की मुख्य सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगायी गयीं दुकानों व संरचनाओं की पहचान कर मापी कराने तथा सीमा रेखा खींचने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी की टीम ने बुधवार से बथुआ बाजार और मिश्र बतरहां बाजार में मापी का कार्य शुरू कर दिया है. मापी के दौरान टीम दुकानदारों को हिदायत दे रही है कि वे 20 दिसंबर तक स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन की ओर से चलाये जाने वाले अभियान में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी और अतिक्रमित हिस्से पर मौजूद सभी संरचनाएं बिना किसी अतिरिक्त नोटिस के ध्वस्त कर दी जायेंगी. प्रशासन की इस सख्ती की खबर फैलते ही सड़क किनारे दुकान लगाने वाले अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
