सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया योगदान को याद

गोपालगंज. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती भाजपा द्वारा पूरे बिहार में पखवारे के रूप में मनायी जा रही है.

By MANISH RAJ | January 6, 2026 7:33 PM

गोपालगंज. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती भाजपा द्वारा पूरे बिहार में पखवारे के रूप में मनायी जा रही है. सुशील कुमार मोदी का सोमवार को 74वां जन्म दिवस था. इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज पूरे राज्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोपालगंज जिला भाजपा कार्यालय परिसर में भी पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री दीपक कुमार दीपू ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभायी. उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक जंगलराज के खिलाफ मजबूती से आवाज उठायी और बिहार में सुशासन की सरकार बनाने में अहम योगदान दिया. उनका संघर्ष, त्याग और समर्पण भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बिहार की जनता के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशील कुमार मोदी के विचारों को आत्मसात करने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर संदेश साह, अवधेश राहुल, राणा प्रताप, अमृतलाल साह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है