Gopalganj News : धूप-छांव से राहत, पारा @ 33 डिग्री सेल्सियस पर

शनिवार सुबह से ही धूप- छांव का खेल चलता रहा. पुरवा हवा के 12.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने के कारण पारा 1.2 डिग्री गिरकर 33. 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वातावरण से धूल के कण हटने से थोड़ी देर की धूप भी मिर्ची की तरह लग रही थी.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 24, 2025 8:52 PM

गोपालगंज. शनिवार सुबह से ही धूप- छांव का खेल चलता रहा. पुरवा हवा के 12.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने के कारण पारा 1.2 डिग्री गिरकर 33. 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वातावरण से धूल के कण हटने से थोड़ी देर की धूप भी मिर्ची की तरह लग रही थी. धूप में लोग बचाव कर निकले, लेकिन थोड़ी देर में आने वाले बादल राहत दे रहे थे. पुरवा हवा के नमी आने से लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा. धूप के कारण लोग दिनभर छांव ढूंढते नजर आये. हालांकि वातावरण में नमी रहने के कारण हवा ठंडी थी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ और पारा 33.3 डिग्री पहुंच गया और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 63 प्रतिशत हो गयी. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पूरे सप्ताह आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. तापमान भी 35 से ऊपर नहीं जायेगा. 30-31 मई तक कहीं-कहीं बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है