राल्सन कप चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज से होगा आगाज
गोपालगंज. शहर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित गोपालगंज क्लब के इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से ‘राल्सन कप चैंपियनशिप’ बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू होगा.
गोपालगंज. शहर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित गोपालगंज क्लब के इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से ‘राल्सन कप चैंपियनशिप’ बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू होगा. इसमें गोपालगंज जिले सहित सीवान व सारण जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट में अंडर 14 डबल्स ब्वॉयज एंड गर्ल्स, मेंस सिंगल्स व डबल्स, वेटरन डबल्स कैटेगरी में बैडमिंटन के मैच खेले जायेंगे. इसके अलावा एक स्पेशल इवेंट भी होगा, जिसमें डॉक्टर, अधिवक्ता व अधिकारी भाग लेंगे. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ी इंट्री भी ले रहे हैं. साथ ही गोपालगंज क्लब के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट पर प्रतिदिन सुबह व शाम में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. उधर, आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं. इसमें आयोजक मनीष रंजन सिंह उर्फ मिंकू सिंह, चितरंजन पटेल, रूपेश तिवारी, डॉ उज्ज्वल तिवारी, डॉ राजीव रंजन व अब्दुसलाम आदि शामिल हैं. आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार की शाम में टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा. इसमें कई अधिकारी व गणमान्य शामिल होंगे. वहीं टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट और विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जायेगा. टूर्नामेंट के सभी मैच नायलॉन शटल से खेले जायेंगे. रेफरी व अंपायर का निर्णय ही अंतिम रूप से मान्य होगा. खिलाड़ियों को फुल ड्रेस में खेलने के लिए आना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
