gopalganj news : पुलिस बल की कमी, छेड़खानी व जाम का उठा मुद्दा

gopalganj news : व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर अरना बाजार में हुई बैठक में थानाध्यक्ष ने दिये कई निर्देश

By SHAILESH KUMAR | July 20, 2025 8:44 PM

उचकागांव. थाना क्षेत्र के अरना बाजार में रविवार को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में व्यापारियों की सुरक्षा और बाजार की समस्याओं को लेकर बाजार समिति की बैठक की गयी. बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी, समिति के अध्यक्ष रामानंद यादव, राजद नेता सुरेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. व्यापारियों ने जोरदार तरीके से अपनी समस्याएं सामने रखते हुए बताया कि बाजार में लूट की घटना के बाद प्रशासन ने चेकपोस्ट तो बनवा दिया, लेकिन अब वहां सिर्फ चेकपोस्ट प्रभारी तैनात रहते हैं. निगरानी और गश्ती के लिए न तो पुलिस बल है और न ही गश्ती वाहन. इससे बाजार में विधि-व्यवस्था की स्थिति कमजोर हो गयी है. व्यापारियों ने कहा कि बाजार में विद्यालयों से निकलने वाली छात्राओं से मनचलों द्वारा छेड़खानी की घटनाएं आम हो गयी हैं. वहीं, शाम के समय चौराहे के समीप जाम की भी गंभीर समस्या उत्पन्न होती है. रात्रि सुरक्षा के मद्देनजर व्यापारियों ने सरकारी मद से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की, जिस पर थानाध्यक्ष ने सुझाव दिया कि सभी व्यापारी आपस में चंदा जमा कर बाजार के विभिन्न हिस्सों में कैमरे लगाएं. बैठक में चेक पोस्ट प्रभारी नंदकिशोर उपाध्याय, प्रह्लाद साह, राजेश सिंह, गोलू सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, उत्तम साह सहित कई व्यापारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है