गेहूं कटाई के बीच फिर हुई बारिश से किसानों पर आफत, बढ़ीं मुश्किलें, बारिश से गेहूं फसल के नुकसान से चिंता में डूबे किसान

गुरुवार की हुई बारिश से किसानों की फसल काफी हद तक नुकसान होने के कगार पर है. गेहूं की फसल हवा बहने पर धीरे-धीरे खेत में झड़ने लगी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 17, 2025 6:10 PM

कटेया. गुरुवार की हुई बारिश से किसानों की फसल काफी हद तक नुकसान होने के कगार पर है. गेहूं की फसल हवा बहने पर धीरे-धीरे खेत में झड़ने लगी है. किसानों को अब खुद नहीं सूझ रहा है कि वे अपनी फसल को लेकर क्या करें. किसान चिंतित है. बता दें कि किसान अभी अपने गेहूं की फसल की कटाई पूर्ण रूप से नहीं कर पाये हैं, तभी पिछले सप्ताह आयी बारिश ने गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा दिया. गेहूं की कटाई के लिए एक सप्ताह समय आगे बढ़ गया. धूप होने पर बुधवार, गुरुवार से फसल की कटाई शुरू की गयी, तभी गुरुवार की दोपहर झमाझम हुई बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयीं. बेमौसम बारिश से किसान अपने गेहूं की फसल को लेकर काफी चिंतित हैं. बहुत से खेतों में गेहूं की फसल नीचे जमीन पर गिर गयी हैं. किसान करें तो क्या कुछ समझ में नहीं आ रहा है. अगर इस तरह से मौसम होता रहा, तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है