वोटर अधिकार यात्रा में 29 को पहुंचेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

गोपालगंज. जिले में आगामी 29 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का भव्य स्वागत करने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं.

By Sanjay Kumar Abhay | August 21, 2025 6:13 PM

गोपालगंज. जिले में आगामी 29 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का भव्य स्वागत करने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं. इस यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने कांग्रेसजनों की बैठक कर विशेष तैयारी समिति का गठन किया है, जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. इस यात्रा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे. यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. यात्रा के दौरान भव्य स्वागत द्वार और होर्डिंग लगायी जायेगी. कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों को इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है. ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि गोपालगंज के लोग इस यात्रा को एक ऐतिहासिक जनांदोलन के रूप में देख रहे हैं.‘वोटर अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना है. यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा. 16 दिनों की इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के 23 से 25 जिलों को कवर करेंगे, जिसमें कुल 1300 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. गोपालगंज इस यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां 29 अगस्त को हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया (पश्चिम चंपारण) से शुरू होकर यात्रा गोपालगंज और सीवान होती हुई आगे बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है