gopalganj news : लटक रहे तार की चपेट में आने से राबड़ी देवी की मौत
gopalganj news : श्रीपुर थाना क्षेत्र के लछन टोला गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना
गोपालगंज. जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के लछन टोला गांव में शनिवार की सुबह करेंट की चपेट आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला राम प्रवेश राम की पत्नी राबड़ी देवी बतायी गयी है. राबड़ी देवी घर के बाहर काम कर रही थी. इसी दौरान पोल से लटक रहे बिजली के तार में अचानक उनका हाथ सट गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजन और स्थानीय ग्रामीण तुरंत उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई जगह बिजली के खुले तार लटके हुए हैं, जिसकी शिकायत कई बार बिजली कंपनी से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने बिजली कंपनी से मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई हो, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
