राजस्व महाभियान में सहयोग करें जनप्रतिनिधि : उपसचिव

उचकागांव. उचकागांव स्थित सद्भावना मंडप में बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उप सचिव संजय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले उचकागांव सद्भावना मंडप में राजस्व महाअभियान को सफल बनाने की अपील की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 13, 2025 5:12 PM

उचकागांव. उचकागांव स्थित सद्भावना मंडप में बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उप सचिव संजय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले उचकागांव सद्भावना मंडप में राजस्व महाअभियान को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह सर्वे अभियान नहीं, बल्कि सर्वे की पूर्व तैयारी है, ताकि गरीब और आम लोगों को भविष्य में दिक्कत न हो. महाभियान में डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण, छूटी जमाबंदियों का ऑनलाइन रूपांतरण जैसी सुविधाएं मिलेंगी. अभियान के दौरान राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर पंजी व आवेदन प्रपत्र वितरित करेंगे और पंचायत सरकार भवनों में शिविर लगाकर त्रुटियों का निराकरण करेंगे. बैठक में बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ विकेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है