सासामुसा में तीन दुकानों से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी, व्यवसायियों में आक्रोश, सीसीटीवी कैमरे तक ले उड़े चोर, छानबीन में जुटी स्थानीय पुलिस
सासामुसा. कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
सासामुसा. कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार की रात सिरिसिया चौक के पास तीन दुकानों में एक साथ हुई लाखों रुपये की चोरी ने स्थानीय व्यवसायियों को झकझोर कर रख दिया है. गुप्ता किराना स्टोर के प्रो मुन्ना गुप्ता की दुकान से करीब 8,000 नकद व सामान, शत्रुघ्न सिंह की छड़-गिट्टी दुकान से 35,000 नकद और संतोष ओझा की पूजा सामग्री की दुकान से 20,000 नकद समेत कीमती सामान चोरों ने उड़ा लिये. इस बार चोरों ने न सिर्फ नकद और सामग्री चुरायी, बल्कि दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी अपने साथ ले भागे. इससे पुलिस को जांच में भी मुश्किल हो रही है. घटना के बाद व्यवसायियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने बताया कि सासामुसा में पहले भी कई बार चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. व्यवसायियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ायी जा रही है. इस लापरवाही के खिलाफ वे जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे. पीड़ित दुकानदारों ने कुचायकोट थाने में आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जायेगा. फिर भी पुलिस की शिथिलता और बाजार में बढ़तीं आपराधिक घटनाओं ने लोगों व व्यवसायियों को असुरक्षित महसूस कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
