मीरगंज के नरइनिया में 52 हजार नकद सहित लाखों की संपत्ति की चोरी
उचकागांव. मीरगंज शहर के नरइनिया वार्ड संख्या 24 में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर 52 हजार नकद व करीब चार लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली.
उचकागांव. मीरगंज शहर के नरइनिया वार्ड संख्या 24 में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर 52 हजार नकद व करीब चार लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मीरगंज थाने में चोरी की लिखित सूचना दी है. पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि पत्नी का इलाज कराने के लिए वे 17 अप्रैल को घर में ताला बंद कर गोरखपुर चले गये जब वे 23 अप्रैल को इलाज कराकर वापस घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सारे सामान बिखरे पड़े थे. लगभग 27 हजार नकद व चार लाख रुपये के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान गायब थे. वहीं घर से एसबीआइ व बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड भी चोरों चुरा लिया. वहीं, 23 अप्रैल को बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से 25 हजार रुपये भी निकाल लिया. घटना की जानकारी तत्काल मीरगंज थाने को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
