कटेया में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग में 10 लाख की संपत्ति हुई राख
सोमवार की देर रात कटेया नगर पंचायत स्थित अमर मिल के ठीक सामने संचालित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
कटेया. सोमवार की देर रात कटेया नगर पंचायत स्थित अमर मिल के ठीक सामने संचालित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. बता दें कि कटेया नगर पंचायत स्थित अमर मिल के ठीक सामने मझवलिया गांव निवासी अच्छे लाल शर्मा की शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है. सोमवार की देर शाम प्रत्येक दिन की तरह अच्छे लाल शर्मा अपनी दुकान बंद कर घर मझवलिया चले गये. इधर दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गयी. धीरे-धीरे दुकान में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. लोग अभी कुछ समझ पाते कि तब तक चारों तरफ आग की लपटें उठने लगीं. आग इतनी भयानक थी कि अफरातफरी का माहौल बन गया. इसकी सूचना आसपास के लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इससे पहले दुकान में रखें क्वॉयल, तार, पंखा, स्टेबलाइजर, इंडक्शन, एसी, कूलर, आधुनिक मशीन तथा ग्राहकों के दो दर्जन से अधिक पंखे समेत लाखों की संपत्ति राख हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
