विजयीपुर में संघ के शताब्दी वर्ष पर पूरे साल चलेंगे कई कार्यक्रम

विजयीपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विजयीपुर प्रखंड में एक वर्ष तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 10, 2025 6:59 PM

विजयीपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विजयीपुर प्रखंड में एक वर्ष तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को श्री त्यागी मेमोरियल संकट मोचन मंदिर विजयीपुर में बैठक हुई. तय किया गया कि विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक सात प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिन्हें संघ और हिंदू समाज के सहयोग से संपन्न किया जायेगा. इनका उद्देश्य संघ की शताब्दी वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाना और हिंदू समाज में एकता को सुदृढ़ करना है. बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई और टोली की घोषणा की गयी. इस दौरान घनश्याम तिवारी, मनोज मिश्रा, सोनू पांडेय, अनुराग शुक्ला, नागमणि कुशवाहा, वेदप्रकाश प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है