थावे में तीन सौ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई, चार पर सीसीए लागू

थावे. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए थावे थाना क्षेत्र में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि अब तक लगभग तीन सौ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 26, 2025 4:58 PM

थावे. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए थावे थाना क्षेत्र में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि अब तक लगभग तीन सौ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इनमें से 160 लोगों ने बांड भर दिया है. इसके अलावा चार लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है. यह कदम आदतन आपराधिक प्रवृत्ति वाले और अवैध शराब के धंधे में सक्रिय लोगों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से उठाया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे सभी लोगों पर विशेष नजर रखी जायेगी, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है