Gopalganj News : जिलास्तरीय मशाल प्रतियोगिता की तैयारियां तेज
स्कूली बच्चों के लिए 18 अगस्त से शुरू होने वाली जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. प्रतियोगिता के लिए मिंज स्टेडियम, वीएम फील्ड, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नगर परिषद विवाह भवन का चयन किया गया है.
गोपालगंज. स्कूली बच्चों के लिए 18 अगस्त से शुरू होने वाली जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. प्रतियोगिता के लिए मिंज स्टेडियम, वीएम फील्ड, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नगर परिषद विवाह भवन का चयन किया गया है. मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम मिंज स्टेडियम में होगा. इसके बाद कुछ खेल मिंज स्टेडियम में और कुछ वीएम फील्ड में आयोजित होंगे. खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नगर परिषद विवाह भवन में की गयी है. शनिवार को जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने चारों स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे को खेल मैदानों के समतलीकरण और सफाई कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा. पीएचइडी के कनीय अभियंता को अस्थायी शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मिले. आवासीय स्थलों पर डीएम ने शौचालय और स्नानागार की स्वच्छता पर जोर दिया. निरीक्षण में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ साहेब आलम और एसएस बालिका स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में पांच प्रतियोगिताएं
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में कुल पांच प्रतियोगिताएं होंगी. इनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और साइक्लिंग जैसे खेल शामिल हैं. इन प्रतियोगिताओं में अंडर-14 तथा अंडर-16 आयु वर्ग के वे बालक और बालिकाएं भाग लेंगे, जो प्रखंड स्तर पर विजेता रहे हैं.
मशाल खेल प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकारण, खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. इसकी शुरुआत जनवरी महीने में हुई थी. दो से नौ जनवरी तक विद्यालयों में छात्रों का बैटरी टेस्ट लिया गया. इसके बाद विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. पिछले महीने प्रखंड स्तर की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं और अब प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चरण होने जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
