gopalganj news : साहब के लिए रूम हीटर, गर्भवती महिलाओं को कंबल तक नहीं?
gopalganj news : सदर अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में कंबल व रूम हीटर की कमी, मरीजों पर भारी पड़ रही ठंडअस्पताल के रेकार्ड में मरीजों को कंबल व रूम हीटर लगाने का दावा
gopalganj news : गोपालगंज. सदर अस्पताल में आ जााइये. यहां साहब के लिए रूम हीटर लगा है. जबकि, मरीजों के लिए कंबल तक नहीं है. महिला प्रसूति वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाओं को इन दिनों ठंड के बीच मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल प्रबंधन द्वारा ठंड से बचाव के लिए कंबल और रूम हीटर की व्यवस्था किये जाने के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है. महिला वार्ड में भर्ती कई मरीजों ने बताया कि उन्हें न तो पर्याप्त कंबल मिल पा रहा है और न ही रूम हीटर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिससे ठंड के कारण उनकी परेशानी बढ़ गयी है. प्रसूति वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाएं पहले से ही शारीरिक रूप से कमजोर होती हैं. ऐसे में ठंड से बचाव की उचित व्यवस्था न होने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बनी रहती है.मरीजों का कहना है कि रात के समय ठंड अधिक बढ़ जाती है, जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती है. कई बार परिजनों को घर से कंबल लाने को मजबूर होना पड़ रहा है. मरीजों ने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड में सीमित संख्या में कंबल उपलब्ध हैं, जो सभी मरीजों को नहीं मिल पाता. रूम हीटर या तो खराब है या फिर लगाये ही नहीं गये हैं. इस स्थिति को लेकर मरीजों और उनके परिजनों में नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि सरकारी अस्पताल होने के बावजूद इस तरह की लापरवाही चिंता का विषय है.
महिला वार्ड में भर्ती मरीजों का आरोप
बरौली थाने के सिसही गांव निवासी धर्मेंद्र महतो की पत्नी चंद्रावती देवी ने बताया कि महिला वार्ड में ठंड बहुत ज्यादा है. हमें अभी तक कंबल नहीं मिला है और रूम हीटर भी नहीं चल रहा. रात में ठंड से हालत खराब हो जाती है, गर्भवती होने के कारण परेशानी और बढ़ जाती है. मीरगंज थाने के जिगना गांव निवासी आरती देवी ने बताया कि अस्पताल में इलाज तो हो रहा है, लेकिन ठंड से बचने की कोई व्यवस्था नहीं है. कंबल की मांग करने पर भी नहीं मिलता. मजबूरी में घर वालों से कंबल मंगवाना पड़ा. नगर थाने के ख्वाजेपुर गांव निवासी रोमी देवी ने बताया कि प्रसूति वार्ड में रूम हीटर नहीं है. ठंड के कारण नींद नहीं आती. डॉक्टर और नर्स से कहने के बाद भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे काफी परेशानी हो रही है.
सभी वार्डों में तुरंत कंबल और रूम हीटर की व्यवस्था होगी : सीएस
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि अस्पताल प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी वार्डों में तुरंत कंबल और रूम हीटर की व्यवस्था की जाये. गर्भवती महिलाओं और मरीजों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
