गणेश चतुर्थी पर पूजा-अर्चना कर की पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना, मांझा के प्राचीन गणेश मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड समेत जिले में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 27, 2025 6:15 PM

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड समेत जिले में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की. प्राचीन श्री गणेश मंदिर, मांझा में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर परिसर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंज उठा. पुजारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि इस दिन व्रत और पूजा करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. महिलाएं इस अवसर पर पति की लंबी आयु की कामना भी करती हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर और आसपास के क्षेत्र को आकर्षक पंडालों से सजाया गया था. रंग-बिरंगे पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे. छपरा, सीवान, गोपालगंज समेत दूरदराज से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और भगवान गणेश से अपनी मनोकामनाएं मांगी. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह प्राचीन गणेश मंदिर जिले का एकमात्र मंदिर है, जिसका उल्लेख गणेश पुराण में भी मिलता है. मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में भी गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में त्योहार जैसा उत्साह छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है