बिहार बदलाव यात्रा के तहत आज चार जगहों पर जनसभा करेंगे प्रशांत किशोर

गोपालगंज. बिहार बदलाव यात्रा के तहत मंगलवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गोपालगंज में चार जनसभा करेंगे.

By SHARWAN KUMAR | June 16, 2025 6:40 PM

गोपालगंज. बिहार बदलाव यात्रा के तहत मंगलवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गोपालगंज में चार जनसभा करेंगे. पहली सभा गोपालगंज के शनिचरी बाजार, दूसरी सभा विष्णु मठ कटेया भोरे और तीसरी सभा सिकटीया शिव मेडिकल एंड फिजियोथैरपी सेंटर के पास, चौथी सभा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल कुचायकोट में होगी. जनसभा से पहले प्रशांत किशोर का पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया जायेगा. जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पार्टी की ओर से बताया गया कि 20 मई से सारण जिले के सिताबदियारा से शुरू की गयी बिहार बदलाव यात्रा का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जनसुराज के तौर पर एक मजबूत विकल्प जनता के समक्ष रखना है. इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिनों में बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है