कबीरपुर में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ, यात्रा में 2100 कन्याओं समेत हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

सिधवलिया. प्रखंड के कबीरपुर उज्जैन टोला में संकटमोचन हनुमान मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 22, 2025 5:20 PM

सिधवलिया. प्रखंड के कबीरपुर उज्जैन टोला में संकटमोचन हनुमान मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. हाथी, घोड़े, गाजे-बाजे के साथ नवनिर्मित हनुमान मंदिर से निकली कलशयात्रा में 2100 कन्याएं शामिल हुईं. जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज रहा था. कलश ्रयात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कन्याओं के बीच कलश का वितरण कर किया. कलशयात्रा कबीरपुर, कलीटोला, सिधवलिया बाजार होती हुई बुचेया के श्रीरामजानकी मठ पहुंची, जहां पवित्र तालाब से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर वापस आयी. इस महायज्ञ में हनुमान जी का प्रतिमा स्थापन, अखंड अष्टयाम तथा 22 से 24 अप्रैल तक श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य शिवशंकर जी महाराज द्वारा हनुमंत कथा सुनायी जायेगी. कलशयात्रा में पूर्व विधायक मंजीत सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेश नारायण सिंह, सत्येंद्र सिंह, गुडू सिंह, लाल सिंह, व्यास सिंह,अंशु प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में भक्त शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है