मेंटेनेंस के कारण फुलवरिया में कल दो घंटे बिजली रहेगी गुल

गोपालगंज. हथुआ ग्रिड उपकेंद्र में विंटर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण फुलवरिया प्रखंड की बिजली आपूर्ति 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक बाधित रहेगी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 11, 2025 3:54 PM

गोपालगंज. हथुआ ग्रिड उपकेंद्र में विंटर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण फुलवरिया प्रखंड की बिजली आपूर्ति 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक बाधित रहेगी. ग्रिड में इक्विपमेंट, कंडक्टर, कनेक्टर और पैनल सहित अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच-पड़ताल व मरम्मत की जायेगी. इससे पूरे फुलवरिया फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को निर्धारित अवधि में बिजली नहीं मिलेगी. कनीय विद्युत अभियंता मो. आफाक आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्य सुचारु ढंग से पूरा करने के लिए बिजली बंद रखना आवश्यक है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि बिजली संबंधी सभी जरूरी कार्य पहले से निबटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है