राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पूजा सोनी को मिला प्रथम स्थान

गोपालगंज. जिला मुख्यालय स्थित एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12वीं की छात्रा पूजा सोनी ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में परचम लहराया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 12, 2025 4:02 PM

गोपालगंज. जिला मुख्यालय स्थित एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12वीं की छात्रा पूजा सोनी ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में परचम लहराया है. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उसने जिले का नाम रोशन किया है. पूजा सोनी की इस उपलब्धि से उसके परिजनों व शिक्षकों में खुशी का माहौल है. शुक्रवार को एसएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उमेशचंद कुशवाहा व अन्य सभी शिक्षकों ने पुरस्कृत कर पूजा सोनी का हौसला बढ़ाया. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि पांच से सात दिसंबर तक राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें कई जिलों के विभिन्न स्कूलों से प्रतिभागी शामिल हुए थे. पूजा सोनी का प्रदर्शन उनमें सबसे बेहतर रहा. अपनी इस उपलब्धि से पूजा सोनी ने विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है. डॉ अंजनी नंदन पांडेय, डॉ विवेकानंद प्रसाद आदि शिक्षकों ने पूजा सोनी व उसके परिजनों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है