मॉकड्रिल के माध्यम से मतदान पदाधिकारियों को मिली ट्रेनिंग
गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सफल संचालन को लेकर मतदान पदाधिकारी की मॉकड्रिल करायी गयी.
गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सफल संचालन को लेकर मतदान पदाधिकारी की मॉकड्रिल करायी गयी. मॉकड्रिल का आयोजन जिला मुख्यालय के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में किया गया था. चुनाव की सफलता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान दल के पदाधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रथम चरण में मतदान दल के पदाधिकारियों को तीन से सात अक्तूबर तक ट्रेनिंग दी गयी. वहीं पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान पदाधिकारी प्रथम की मॉकड्रिल करायी जा रही है, ताकि आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में मतदान पदाधिकारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. मॉकड्रिल का कार्य एसएस बालिका गोपालगंज एवं डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में कराया जा रहा है. मॉकड्रिल का कार्य 10 से शुरू होकर 17 अक्तूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारी प्रथम को कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट और बैलेट यूनिट को कनेक्शन करने की तकनीकी जानकारी दी गयी. वहीं मॉक पोल भी कराया गया. प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी ने एक-एक सौ मॉक पोल किये, फिर वीवीपैट की पर्ची से मिलान भी किया गया. साथ ही कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट से मिलान कराया गया. मॉकड्रिल के बाद मतदान पदाधिकारियों ने इवीएम को बंद एवं सील करने की तकनीकी जानकारी भी मास्टर ट्रेनरों से ली. मॉकड्रिल में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मांझा राजेश कुमार झा, प्रधान सहायक मनोज प्रताप सिंह, मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार पांडेय, एजाजुल हक, संजय कुमार सुमन व अभिषेक कुमार सहित प्रशिक्षण कोषांग के 70 से अधिक मास्टर ट्रेनर और पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
