gopalganj news : चुनाव में बीएलए-2 की शीघ्र नियुक्ति करें राजनीतिक दल : डीएम
gopalganj news : राजनीतिक दलों को दावा-आपत्ति प्रपत्रों के निष्पादन की दी गयी जानकारी30 सितंबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की. इसमें चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशित होने के बाद प्राप्त दावों और आपत्तियों की अद्यतन स्थिति से दलों को अवगत कराया गया. डीएम ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों का निष्पादन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा और दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है. पूरा कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो रहा है. सभी प्रपत्रों के निष्पादन के बाद निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा. इसके बाद चुनावी तैयारियों को और तेज कर दी जायेगी. साथ ही राजनीतिक दलों से विधानसभा क्षेत्रवार बीएलए-2 की शीघ्र नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया.चुनाव में खर्च की दर निर्धारण पर चर्चा
बैठक में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री और सेवाओं की मदवार दरों को अधिसूचित करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई. दर निर्धारण में पारदर्शिता और न्यूनतम लागत सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों ने सहमति जतायी.डीएम ने राजनीतिक दलों से की अपील
डीएम सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों से मतदाता सूची में सुधार और अद्यतन कार्य में सक्रिय सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की है, जिसमें सभी हितधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. बैठक में डीडीसी कुमार निशांत विवेक, उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय और अन्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, भाजपा से मनीष किशोर नारायण, भाकपा माने से सुभाष सिंह, बसपा से सचिन सिंह मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
