शांतिपूर्ण दशहरा को लेकर पूजा पंडालों और मेला परिसर में पुलिस बल की रहेगी तैनाती

सिधवलिया. स्थानीय थाना परिसर में रविवार को दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 21, 2025 4:26 PM

सिधवलिया. स्थानीय थाना परिसर में रविवार को दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सोमदेव कुमार झा ने की. उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से आपसी भाईचारा और सद्भाव बनाये रखने की अपील की. बैठक में दशहरा के दौरान बाजार परिसर में लगने वाले मेले को लेकर गाइडलाइन जारी की गयी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं होगा. यदि कोई आयोजन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पूजा पंडालों के सामने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी. स्थानीय लोगों से सुझाव लेकर उन स्थानों की पहचान की गयी, जहां अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता होगी. इसके अलावा मूर्ति विसर्जन के समय जिला प्रशासन द्वारा तय किये गये निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया. बैठक में सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती पर भी निर्णय लिया गया. बैठक में मोहन साह, भोला साह, अरविंद सोनी, परवेज आलम खान, मुन्ना राम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है