थावे में हत्याकांड में फरार आरोपितों के घरों पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
थावे. स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश पर हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों के घरों पर इश्तेहार तामिला किया.
थावे. स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश पर हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों के घरों पर इश्तेहार तामिला किया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम बढ़ई हाता गांव के हत्या के मामले के आरोपित आकाश कुमार सिंह, हरदिया गांव के आरोपित संजय सिंह और गजाधर टोला के आरोपित वृझन यादव के घर पहुंची. कानून की प्रक्रिया के तहत ढोल-नगाड़ों की थाप पर इश्तेहार को सार्वजनिक रूप से पढ़कर आरोपितों के घरों पर चस्पां किया गया. कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष के साथ एसआइ अवधेश कुमार व सतीश चौहान भी मौजूद रहे. पुलिस ने बताया कि निर्धारित समयावधि के भीतर आरोपितों के समक्ष न आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
