चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस सतर्क, रात्रि गश्ती व चेकिंग अभियान हुआ तेज
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गयी है.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गयी है. पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा बैंक, एटीएम, बाजार क्षेत्रों और मुख्य सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. पुलिस का उद्देश्य अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना और किसी भी तरह की अवांछित घटना को रोकना है. थाना स्तर पर पदाधिकारी देर रात तक गश्ती कर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि चुनावी अवधि में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
