शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जेल से छूटने वालों पर पुलिस रख रही पैनी नजर

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष माहौल में कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दियज्ञ हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा व एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर पुलिस प्रशासन एक्शन में है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 12, 2025 4:08 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष माहौल में कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दियज्ञ हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा व एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर पुलिस प्रशासन एक्शन में है. जेल में बंद अपराधियों के साथ-साथ हाल ही में छूटे या जल्द रिहा होने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि वे चुनाव के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था या भय का माहौल न बना सकें. पुलिस मुख्यालय ने हर थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी सूची तैयार करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. पुराने अपराधियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. सीसीए (अपराध नियंत्रण अधिनियम) की धारा-3 के तहत ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो पहले किसी अपराध में शामिल रहे हैं और जिनसे चुनावी माहौल बिगाड़ने की आशंका है. एसपी के नेतृत्व में जिले में ऐसे लोगों की सूची तैयार कर कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन उन इलाकों में विशेष सतर्कता बरत रहा है, जहां पहले अवैध हथियार बरामद किये गये थे. सभी थानाध्यक्षों को अवैध हथियारों के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अभियान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस बल को चौकसी बढ़ाने और चुनावी हिंसा की संभावनाओं को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है