पुलिस ने वाहन जांच में चार चालकों से आठ हजार रुपये का काटा चालान

थावे. गुरुवार की देर शाम थावे थाने के सामने गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर वाहन जांच अभियान के दौरान अचानक पुलिस को देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 22, 2025 5:55 PM

थावे. गुरुवार की देर शाम थावे थाने के सामने गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर वाहन जांच अभियान के दौरान अचानक पुलिस को देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि जांच के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाणपत्र और बीमा आदि की सख्ती से जांच की गयी. नियमों का पालन नहीं करने पर चार वाहन चालकों से कुल आठ हजार रुपये का चालान वसूला गया. इस दौरान प्रशिक्षु एसआइ अवधेश कुमार समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ाई से लागू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है