पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को पकड़ा

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 30 मिनट में चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By SHARWAN KUMAR | November 4, 2025 6:59 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 30 मिनट में चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर इलाके में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा और गिरफ्तार युवकों को नगर थाने के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाने के गैसिया वार्ड नं 11 के निवासी विपुल कुमार और मांझा थाना क्षेत्र के अमरेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि थाना स्तर पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है