पुलिस ने 24 घंटे में 20 से अधिक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज. जिले की पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गोपालगंज. जिले की पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब सेवन, शराब कारोबार, आर्म्स एक्ट, मारपीट और अन्य धाराओं के मामले शामिल हैं. माधोपुर थाना पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में रूपम कुमार प्रसाद को पकड़ा. वहीं नगर थाने की पुलिस ने इश मोहम्मद को गिरफ्तार किया. इसी तरह गोपालपुर थाना पुलिस ने शराब मामले में मथुरा के निवासी शेख राम और सुपौल के निवासी अमित कुमार को हिरासत में लिया. सिधवलिया थाना पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में अभिमन्यु, इश्वर, नितेश और बुलेट साह को पकड़ा. भोरे थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में नितेश कुमार, कृष्णा कुमार, धीरज सिंह और साहिल कुमार को गिरफ्तार किया. कुचायकोट थाने की पुलिस ने राजा प्रसाद, यादोपुर थाने ने हीरालाल महतो, विशंभरपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में राजा कुमार यादव, राजू कुमार, राजन कुमार और इमरान अली को गिरफ्तार किया. महम्मदपुर थाने की पुलिस ने लाउडस्पीकर एक्ट उल्लंघन में रोहित कुमार को दबोचा. कटेया थाना पुलिस ने उपेंद्र राम, थावे थाना पुलिस ने एक महिला और लक्ष्मी राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
