पुलिस ने 24 घंटे में 15 आरोपितों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज. जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान चलाया.
गोपालगंज. जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न थानों की कार्रवाई में कुल 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र से एनडीपीएस एक्ट में रामएकबाल राम तथा मद्य निषेध अधिनियम के तहत नितीस कुमार राम को गिरफ्तार किया गया. वहीं, गोपालपुर थाना क्षेत्र से मद्य निषेध मामले में शैलेश कुमार को दबोचा गया. मीरगंज थाना क्षेत्र से मारपीट व अन्य धाराओं में गुलाब सरवर और जुल्फेकार आलम को जेल भेजा गया. इसी तरह, माधोपुर से मद्य निषेध अधिनियम में भानु प्रसाद की गिरफ्तारी हुई. विजयीपुर थाना पुलिस ने पुराने आपराधिक मामले में विजय गुप्ता और बिजेंद्र प्रजापति को पकड़ा, जबकि शराब सेवन के आरोप में प्रयाग यादव को गिरफ्तार किया गया. कटेया थाना क्षेत्र से आदित्य तिवारी उर्फ राजू तिवारी को पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में जेल भेजा गया. इसके अलावा रिपु दुबे और शिव तुरहा को मद्य निषेध मामलों में पकड़ा गया. विशंभरपुर से शेरराज, रिपु कुमार और पवन कुमार को शराब सेवन करते गिरफ्तार किया गया. बैकुंठपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में अरबाज हुसैन को दबोचा. वहीं, यादोपुर से राजू कुमार सिंह, मोहम्मदपुर से कन्हैया तिवारी तथा श्रीपुर से अनुप कुमार को मद्य निषेध व शराब सेवन के आरोप में जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
