चुनाव को लेकर पुलिस व सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च, दियारा क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता

सासामुसा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों तथा दियारा इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 22, 2025 4:05 PM

सासामुसा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों तथा दियारा इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस अभियान का नेतृत्व अधिकारी राजकिशोर कुमार सिंह ने किया. पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. बॉर्डर क्षेत्रों में बने चेकपोस्टों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश की ओर से आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है