बैकुंठपुर में हर्ष और उल्लास से मनाया गया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन
बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित सोन भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया.
बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित सोन भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं पूर्व डीआइजी राम नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की. प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगाये गये. पूर्व डीआइजी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का जीवन देश के प्रति त्याग और तपस्या का प्रतीक है. उन्होंने उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की. कार्यक्रम में भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, अवधेश सिंदुरिया, सुरेश सिंह, मुन्ना प्रसाद, लालबाबू सिंह, संतोष सिंह, प्रमोद सिंह, ममता देवी, पूर्व सैनिक नरेंद्र प्रसाद सोनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
