Gopalganj News : 11.75 करोड़ से थावे जंक्शन का बदला लुक, आज पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन को भारतीय रेल की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक स्वरूप में पुनर्विकसित किया गया है. इस परियोजना पर 11.75 करोड़ रुपये की लागत आयी है. गुरुवार को प्रधानमंत्री राजस्थान के बीकानेर जिले के पालना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे.
थावे. थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन को भारतीय रेल की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक स्वरूप में पुनर्विकसित किया गया है. इस परियोजना पर 11.75 करोड़ रुपये की लागत आयी है. आगामी 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जिले के पालना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें थावे जंक्शन भी शामिल है. योजना के तहत थावे में 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में अत्याधुनिक स्टेशन भवन एवं आकर्षक फसाड (मुख्य अग्रभाग) का निर्माण किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए तीनों प्लेटफॉर्मों पर कुल 28 बे के यात्री छाजन लगाये गये हैं, जिससे धूप और बारिश से बचाव हो सके. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कोटा स्टोन बिछाकर सतह का सुधार किया गया है. इसके अलावा स्टेशन पर 1030 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और एप्रोच रोड का चौड़ीकरण किया गया है. प्रवेश द्वार को पाथवे के साथ नए सिरे से बनाया गया है. स्टील और कंक्रीट की बेंच, 342 वर्ग मीटर में नवीनीकृत प्रतीक्षालय, सुंदर पेंटिंग्स व फर्नीचर यात्रियों को बेहतर अनुभव देंगे. स्थानीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्टेशन परिसर में आकर्षक वॉल पेंटिंग्स भी करायी गयी है, जिससे थावे स्टेशन का सौंदर्य और भी निखर उठा है. लोकार्पण का साक्षी बनेंगे आम से खास लोग : लोकार्पण अवसर पर थावे जंक्शन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय कोयला व खान राज्यमंत्री सतीशचंद्र दुबे, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक कुसुम देवी सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में स्थित थावे जंक्शन एक प्रमुख स्टेशन है. जहां सीवान, छपरा कचहरी और कप्तानगंज से रेल लाइनें आकर मिलती हैं. यह स्टेशन लखनऊ, पटना, गोरखपुर, टाटानगर जैसे शहरों से सीधी रेल सेवा से जुड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
