सासामुसा इंटर कॉलेज में पौधारोपण कर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के इब्राहिम मेमोरियल इंटर कॉलेज, सासामुसा परिसर में गुरुवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ और जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 16, 2025 5:06 PM

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के इब्राहिम मेमोरियल इंटर कॉलेज, सासामुसा परिसर में गुरुवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ और जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. प्राचार्य ने कहा कि पेड़ पुत्र के समान होते हैं और हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. कॉलेज परिसर में आम, पीपल, बरगद, सुगंधित फूलों के साथ छायादार व फलदार वृक्षों के पौधे लगाये गये. मौके पर नोडल शिक्षक डॉ जयप्रकाश शर्मा, खुशबू सक्सेना, सुधा श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, राजू कुमार, सुशील कुमार, प्रभात कुमार, ललन कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है