फुलवरिया पुलिस ने विश्वंभरपुर से चोरी के बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के एक मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया.
फुलवरिया. स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के एक मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनियां गांव का निवासी आकाश यादव है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम खेम मटिहनियां गांव में छापेमारी की और अभियुक्त को उसके घर से ही दबोच लिया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ गोपालगंज जिले के तीन अलग-अलग थानों में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें अधिकतर बाइक चोरी से संबंधित हैं. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था. फुलवरिया थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है और वह एक शातिर वाहन चोर है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. उससे पूछताछ कर अन्य मामलों में संलिप्त अन्य आरोपितों की भी जानकारी जुटायी जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक चोरी की बाइक भी जब्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
