gopalganj news : चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी व कर्मी निष्पक्षता और सजगता से निभाएं अपना दायित्व : डीएम

gopalganj news : डीएम और एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, दिये सख्त निर्देशडीएम व एसपी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By SHAILESH KUMAR | October 11, 2025 8:16 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को आंबेडकर भवन में डीएम पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने संयुक्त ब्रीफिंग की.

बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों, जोनल पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव कार्यों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर जोर दिया गया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में नियमित गश्ती करें, संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाये तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर स्तर पर सघन जांच, वाहन चेकिंग और संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शराब, पैसा या उपहार बांटने जैसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगायी जाये. दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन और पुलिस टीम पूरी सजगता के साथ निर्वाचन कार्य में जुटे हैं. मतदाताओं को सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में मतदान कराने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

डीएम ने पूछा कि आप क्षेत्र भ्रमण किया है या नहीं?

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों से उनके दायित्वों को लेकर प्रश्न किया गया. डीएम ने पूछा कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों ने अपने सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण किया है या नहीं, उनके जिम्मे कितने मतदान केंद्र हैं, मतदान केंद्र किन-किन लोकेशन पर स्थित हैं, मतदान केंद्र तक जाने के रास्तों की स्थिति क्या है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कितने संवेदनशील स्थल हैं, क्या उन्हें चिह्नित किया गया है, महादलित टोले का भ्रमण किया गया है या नहीं, लोगों में फ्री एंड फेयर पोल संबंधी विश्वास बढ़ाने का कार्य किया गया है या नहीं. इन सभी विषयों पर सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से बैठक में जानकारी प्राप्त की गयी. सभी सेक्टर पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया है. मतदान केंद्रों पर न्यूनतम जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता देखी गयी है एवं इसके संबंध में प्रतिवेदन दिया गया है.

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का पढ़ाया पाठ

बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं दायित्वपूर्ण है. चुनाव प्रक्रिया की सफलता का आधार क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत क्षेत्रीय पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस सेक्टर पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका मेरुदंड की तरह है. यदि वह अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और सजगता के साथ निभायेंगे, तो जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सफलता प्राप्त होगी.

सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस मिलकर करेगी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी इवीएम एवं वीवीपैट की कार्य प्रणाली की भी व्यवस्थित जानकारी रखें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उसका शीघ्र समाधान किया जा सके. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य सुनिश्चित करेंगे. चुनाव केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लोकतंत्र का महापर्व है और इसे सफल बनाने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण एवं सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी सजग, सक्रिय एवं निष्पक्ष रहकर अपनी भूमिका का निर्वहन करें. मौके पर अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, एसडीओ अनिल कुमार, हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, अनिल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है