लाइन बाजार में पैमाइश होते ही सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने लगे लोग
उचकागांव. हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार में सड़क की जमीन की पैमाइश होते ही अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
उचकागांव. हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार में सड़क की जमीन की पैमाइश होते ही अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को हथुआ सीओ के नेतृत्व में अंचलकर्मियों तथा सरकारी अमीन की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश शुरू की गयी थी. इसके बाद कुचायकोट-मैरवां सड़क पर अतिक्रमित भूमि की पैमाइश शुरू कर दी गयी. इस दौरान अंचल कर्मियों के द्वारा अतिक्रमित जमीन को चिह्नित भी किया गया. इसके बाद स्थानीय लोग भी हरकत में आ गये. सड़क पर दुकानों के आगे चिह्नित जमीन पर पूर्व से किये गये निर्माण को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही दुकानों पर बनाये गये करकटनुमा छप्पर को भी हटाने का काम शुरू किया गया है. हालांकि बुधवार को भी पैमाइश का काम चल रहा था. लोगों का मानना है कि फिलहाल जो पैमाइश कर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया है. उसके आधार पर हटाया जा रहा है, जिससे लोगों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़े. बताया जाता है कि राज्य सरकार के सरकार से अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद से लेकर प्रखंड तक के अधिकारी क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों और बाजारों में माइकिंग कर लोगों से सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को नोटिस भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में भी हथुआ सीओ राज नारायण रज्जा के नेतृत्व में सोमवार को लाइन बाजार में लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गयी थी. इसके साथ ही सड़क की अतिक्रमित भूमि का अंचल अमीन संजीव कुमार के नेतृत्व में सड़क की जमीन की पैमाइश शुरू कर दी गयी है. इसके बाद लोग अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
