मोबाइल लूट कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा

कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र की बघउच नहर पर एक महिला से मोबाइल लूट कर भाग रहे एक चोर का पीछा कर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 28, 2025 7:27 PM

कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र की बघउच नहर पर एक महिला से मोबाइल लूट कर भाग रहे एक चोर का पीछा कर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. चोर के पास से एक छोटी टांगी भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एक महिला बघउच नहर से अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में छोटी टांगी दिखाकर युवक ने महिला से मोबाइल लूट लिया गया तथा भागने लगा. महिला के हल्ला करने पर लोग उसका पीछा करना शुरू किया तथा हाता मठिया गांव के पास स्थानीय लोगों के सहयोग से चोर को पकड़ लिया गया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार युवक बंगाल खाड़ गांव का सुजीत कुमार ठाकुर है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है