gopalganj news : मौनिया चौक के हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल को पकड़ कर लोगों ने करा दी शादी
gopalganj news : प्रेमी को पकड़ कर पहले लोगों ने पीटा, फिर ले गया कोर्ट मैरेज करानेसिधवलिया थाने के शेर गांव में प्रेमिका से मिलने सीवान से आया था प्रेमी
gopalganj news : गोपालगंज. शहर के मौनिया चौक पर अपनी प्रेमिका से मिलने आये युवक को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई करने के बाद प्रेमी व प्रेमिका दोनों को लोग शादी कराने के लिए कोर्ट परिसर में लेकर पहुंच गये. कागजी प्रकिया के कारण शादी में परेशानी होते देखकर लोगों ने प्रेमी व प्रेमिका को शहर के मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को शादी करा दी. इस दौरान प्रेमी ने शादी करने से इंकार करने का प्रयास किया, तो उसके साथ मारपीट भी की गयी. हालांकि बाद में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर डालकर शादी की रस्म को पूरा कर दिया. इस दौरान लोगों की मौके पर भीड़ भी उमड़ी रही. लोगों ने बताया कि सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी धमेंद्र कुमार का सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव निवासी काजल कुमारी से प्रेम चल रहा था. इस दौरान काजल कुमारी को फोन कर उसके प्रेमी ने मिलने की बात कहते हुए उसके गांव में पहुंच गया. इस दौरान प्रेमिका ने अपने परिवार के सदस्यों को पूरी बात बतायी, जिसके बाद काजल कुमारी के घर के सदस्य धमेंद्र कुमार को पकड़ लिये. साथ ही शादी करने का दबाव बनाने लगे. इस दौरान प्रेमी ने शादी करने से इंकार करने लगा, जिसके बाद स्वजन ने उसकी पिटाई कर दी. काजल के घर के लोगों ने दोनों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल कर मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर में शादी करा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
