profilePicture

लंबित मामलों का जल्द करें निबटारा : एसपी

सिधवलिया. रविवार को गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने महम्मदपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने अनुसंधान कांडिका, एफआइआर रजिस्टर समेत थाने की सभी फाइलों की गहन जांच की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 15, 2025 6:13 PM
an image

सिधवलिया. रविवार को गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने महम्मदपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने अनुसंधान कांडिका, एफआइआर रजिस्टर समेत थाने की सभी फाइलों की गहन जांच की. उन्होंने थानाध्यक्ष संदीप कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त लाेगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाये. साथ ही लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करते हुए अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाये. एसपी ने थाना क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने और उनके ठिकानों पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाना थाना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान महम्मदपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version