मांझा में रोगी कल्याण समिति का गठन, कई सामाजिक कार्यकर्ता बने सदस्य

मांझा. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, चिंता देवी, राजन मांझी, राजकुमार राम, अब्दुल अहद और बसंती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा की रोगी कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 17, 2025 7:38 PM

मांझा. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, चिंता देवी, राजन मांझी, राजकुमार राम, अब्दुल अहद और बसंती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा की रोगी कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया है. उनके सदस्य बनने की सूचना मिलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों ने सभी नये सदस्यों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि उनके अनुभव और लगन से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा. चयनित सदस्य लंबे समय से सामाजिक कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं. उन्होंने भी भरोसा दिलाया कि वे आम लोगों की सेवा और अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. इन्हें बधाई देने वालों में अमरेंद्र कुमार बारी, राजकुमार, राजेश सिंह सहित कई लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है